भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मां के लिए / राजेन्द्र देथा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:56, 29 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र देथा |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जब कभी कर बैठता हूँ
बड़ी गलती, हाँ बहुत बड़ी
माँ क्रोध में आकर कह देती है-
"मुझे अपना मुँह मत दिखाना
चला जा निभागे यहां से"
मैं अबोध बालक की भांति
निकल जाता हूँ मित्र मनीष के यहां
अनपढ मां,भाई से देर रात तक
मेरी पुरानी डायरी में
लिखे मित्रों के नम्बर
मिलाने को कहती है
मनीष के फोन की घंटी बजती है
मां की आवाज सुनाई देती है
"राजेन्द्र आया?
मैं किस मुँह से
घर जाऊँ!
आज कुछ डायरी के पन्ने!