भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रहता हूँ तरसता / राजकिशोर सिंह
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 7 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजकिशोर सिंह |अनुवादक= |संग्रह=श...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रहता हूँ तरसता
रोटी के बिना मैं
रहता हूँ महकता
पफूलों के बिना मैं
चंदा और सूरज से
कह दूँ तुरंत मैं
रहता हूँ चमकता
सूरज के बिना मैं
चंद कपड़ों की ऽातिर
दिऽता नग्न सा
रहता हूँ झलकता
कपड़ों के बिना मैं
ना बादल ना बिजली
समुंदर सूऽा है
रहता हूँ बरसता
पानी के बिना मैं
चूड़ी और कंगन
लजाकर के भागी
रहता हूँ ऽनकता
चूड़ी के बिना मैं।