भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पूजा / राजकिशोर सिंह
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 7 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजकिशोर सिंह |अनुवादक= |संग्रह=श...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
होती है पूजा
अमीरों के घर
ऽाने के लिए नहीं
पहनने के लिए नहीं
रहने के लिए नहीं
उजाड़ने के लिए बस्तियाँ
मिटाने के लिए संस्कृतियाँ
दुऽाने के लिए दिल
बनने के लिए चील
ताकि
वह छीन कर
पा सकें आकाश
जाए न कोई पास।