भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अहंकार / राजकिशोर सिंह
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:32, 7 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजकिशोर सिंह |अनुवादक= |संग्रह=श...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
था मैं सबसे ऊँचा
चढ़ा जब मन के पहाड़ पर
ऽुद को समझ रहा था
सबसे बड़ा
जब मैं था ध्न के अहंकार पर
झूम रहा था जवानी की मस्ती में
अपनी छोटी सी बस्ती में
हर किसी के दीदार पर
उतरा जब नशा पहाड़ का
हटा चोला अहंकार का
तब चला पता
मैं ऊँचा नहीं नीचा हूँ
बड़ा नहीं छोटा हूँ
मैं सबसे ऽोटा हूँ।