भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बबूल हो जाते हैं / राजकिशोर सिंह
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:38, 7 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजकिशोर सिंह |अनुवादक= |संग्रह=श...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
कटा रहे थे सैलून में
एक नेता बाल
तभी नाई ने पूछा
उनसे एक सवाल
नेताजी कब आएगा चुनाव
नेता ने नहीं दिया जवाब
पूछा नाई ने कई बार
नेता घबराया चिल्लाया
ध्मकाया और कहा
क्या तुम चुनाव लड़ोगे
या मेरा सुझाव भरोगे
नाई डर कर बोला
नेता की पोल ऽोला
चुनाव के वत्तफ
नेता की आवाज नरम होती है
आपसे सबकी जेब गरम होती है
चुनाव से पहले
आपके बाल पड़े रहते हैं
चुनाव के वत्तफ
आपके बाल ऽड़े रहते हैं
बाल काटने में
मुझे आसान होता है
चुनाव के बाद
आदमी आपसे परेशान होता है
आप गूलर के पफूल हो जाते हैं
अपनों के लिए आम
दूसरों के लिए बबूल हो जाते हैं।