भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुझसे नेह लगाया / कीर्ति चौधरी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:22, 26 अगस्त 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या पाया

तुझ से जो नेह लगाया

सुख-दु:ख सब कह डाला

मन में कोई भेद न पाला

क्या पाया पर

खड़ा रह गया हाथ पसारे

झूठे होकर मंद पड़े

वे उज्जवल तारे प्रेम-प्रीति के


आह ! देह का धर्म अकेला मैं ही झेलूँ?


यह कैसी दूरी

केसी मेरी मज़बूरी

देख रहा हूँ

छू सकता हूँ

आँखों ही आँखों तुझ को पी सकता हूँ

सुख पाता हूँ


उठा हाथ से दु:ख क्यों तुझको बाँट न पाया

मुझे नियति ने क्यों इतना असहाय बनाया

क्या पाया यदि मैंने तुझ से नेह लगाया?


तू भी किसी डाल पर होता खिले फूल-सा

तू भी सकला जाता माथा

गंध बसे मलयानिल के चंचल दुकूल-सा

क्यों मैंने तुझसे प्रत्याशा ही की होती?


संग-संग कितने दिवस बिताए

सुख-दु:ख के अनगिनती चित्र बनाए रंग-रंग

आह ! दु:ख की एक मार ने

सब बिसराया


क्या पाया, यदि मैंने तुझसे नेह लगाया ?