भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुद से ख़ुद मिलने का ऐ दोस्त ख़याल अच्छा है / शुचि 'भवि'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:40, 15 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुचि 'भवि' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ुद से ख़ुद मिलने का ऐ दोस्त ख़याल अच्छा है
तुम मिले हो तो ये लगता है कि साल अच्छा है

लोग हैं जेह्न से वैसे तो बहुत अम्न पसंद
फिर भी कुछ लोगों को लगता है बवाल अच्छा है

दे नहीं पाते किसी तरह मेरे होंट जवाब
पूछती हैं तेरी ऑंखें वो सवाल अच्छा है

कैसे मैं कह दूँ कि क्या होगा मेरा मुस्तक़बिल
न तो माज़ी मेरा अच्छा था न हाल अच्छा है

कम से कम 'भवि' से मुलाक़ात तो हो जाती है
धूप में पाँवों के जलने का मलाल अच्छा है