भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पफसलें हैं सूखी-सूखी / राजकिशोर सिंह

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:44, 17 दिसम्बर 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने पफसलें हैं सूऽी-सूऽी / राजकिशोर सिंह पृष्ठ पफसलें हैं सूखी-सूखी / राजकिशोर सिंह पर स्थ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे अच्छा नहीं लगता अब ये शहर
अच्छी नहीं लगती ऽुशियों की लहर

क्या कहूँ अब जीवन की महपिफल में
चाहता हूँ पी लूँ एक घूँट जहर

सोचा था रहूँगा जीवन भर यहाँ
दिल नहीं लगता अब एक भी पहर

जा रहा था दूसरी नगरी में मैं
पता नहीं कैसे गया यहाँ ठहर

दिऽता हूँगा जग को ऽुशनसीब
पर छाये हैं मुझपर दुःऽ के कहर

मन की पफसलें हैं सूऽी-सूऽी
ऽोदी गयी है जब जगह-जगह नहर।