Last modified on 17 दिसम्बर 2019, at 22:48

जेठ की तपती धूप / राजकिशोर सिंह

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 17 दिसम्बर 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने जेठ की तपती ध्ूप / राजकिशोर सिंह पृष्ठ जेठ की तपती धूप / राजकिशोर सिंह पर स्थानांतरित क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कितनी बार जेठ की
तपती ध्ूप को देऽा
इतनी गर्मी कभी न थी
कितनी बार लोगों को
जुदा होते पाया
इतनी नर्मी कभी न थी
होठों पे तेरा नाम
पलकों में तेरा चेहरा
कभी मिटता नहीं है
श्वासों में तुम्हारी
यादों का स्पंदन
कभी हटता नहीं है
दिल मेरा नहीं माना
छत के ऊपर जाकर देऽा
क्या दूर से दिऽता भी है
नजरें तुम पर नहीं पड़ी
निराश हुआ नाऽुश हुआ
अब नजरें उठती नहीं है
तो अब आप ही बताइये
मैं क्या करूँ कैसे करूँ
आगे कुछ दिऽता नहीं है
अपने मासूम दिल पर मैं।