अगला युद्ध पानी के लिए / राजकिशोर सिंह
भूमि के लिए ही इस ध्रती पर हुए कई संग्राम
अब तेल के लिए जगत में मच रहा कुहराम
पानी अब ऽत्म हो रहा है दुनिया में तमाम
पीने के लिए जग में लोग करेंगे कत्लेआम
भूमि......
भूमि के लिए जितना यु( हुआ नहीं ध्मासान
पानी के लिए विश्व होगा अब उतना ही वीरान
टके सेर ऽून सौ टके सेर पानी का होगा जब दाम
तब पानी के लिए जग में लोग करेंगे कत्लेआम
भूमि............
गंगा में जल की कमी हुई यमुना हुई अशु(
दिल्ली क्या पटना तक जलश्रोत हुआ अवरु(
हाहाकार मचेगा जग में लोग होंगे सब त्राहिमाम
पानी के लिए जग में लोग करेंगे कत्लेआम
भूमि........
भूमि ऽातिर भूपति लड़े तेल लड़ाया ध्नवानों को
पानी टकरायेगा सबको यु( में
इस पर अध्किार जन सामान्य को
हर घर होगा इराक हरेक को होना पड़ेगा सद्दाम
पानी के लिए जगत में लोग करेंगे कत्लेआम
भूमि.....
देश-विदेश क्या भाई-भाई में यु( होगा सुबह-शाम
22वीं सदी में हवा के लिए यु( दे रहा है पैगाम
बूंद-बूंद पानी बचाओ आएगा जग के काम
पानी के लिए जगत में लोग करेंगे कत्लेआम
भूमि...