Last modified on 19 दिसम्बर 2019, at 00:51

गीत तुम्हारे / दीनानाथ सुमित्र

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:51, 19 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनानाथ सुमित्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गीत तुम्हारे रख अधरों पर
गाया करता हूँ
इनको अरमानों से
 
तुम ही जीवन के जीवन हो
तुम मेरी साँसें, धड़कन हो
सिर्फ तुम्हें ही चाहा
कई जमानों से
गीत तुम्हारे रख अधरों पर
गाया करता हूँ
इनको अरमानों से
 
मैं दीपक हूँ, तुम्हीं उजाला
तुमने गूँथी प्रेमिल माला
हवा बनी तुम ही
आती मैदानों से
गीत तुम्हारे रख अधरों पर
गाया करता हूँ
इनको अरमानों से
 
 
तुमसे ही मेरा होना है
तुम सँग जगना औ सोना है
चलना मुझको तुमसे
मिले विधानों से
गीत तुम्हारे रख अधरों पर
गाया करता हूँ
इनको अरमानों से
 
तुमसे ही अस्तित्व सुहाना
बस तुम तक है आना-जाना
दुख गायब है तुमसे
मिले निदानों से
गीत तुम्हारे रख अधरों पर
गाया करता हूँ
इनको अरमानों से