भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या करूँ मैं / दीनानाथ सुमित्र

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:52, 19 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनानाथ सुमित्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छू नहीं पाया तुम्हें मैं
छू न पाऊँगा तुम्हें मैं
क्या करूँ मैं?
 
शब्द की ही साधना की
और कुछ करने न पाया
क्या मिला मुझको पता है
बहुत खोया, सब गँवाया
सिर्फ गाऊँगा तुम्हें मैं
क्या करूँ मैं?
छू न पाऊँगा तुम्हें मैं
क्या करूँ मैं?
 
उम्र काफी हो चुकी है
थके हारे अंग सारे
शक्ति में हम क्षीणता है
धुल रहे हैं रंग सारे
कहाँ पाऊँगा तुम्हें मैं
क्या करूँ मैं?
छू न पाऊँगा तुम्हें मैं
क्या करूँ मैं?
 
साँस ये जबतक चलेगी
मैं लिखूँगा गीत प्यारे
एक दिन जब अंत होगा
तब भी होंगे गीत सारे
छोड़ जाऊँगा तुम्हें मैं
क्या करूँ मैं?
छू न पाऊँगा तुम्हें मैं
क्या करूँ मैं?