भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी को आदमी से प्यार है / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:21, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदमी को आदमी से प्यार है
आजकल ये सोचना बेकार है

ज़िंदगी को ये कहाँ से मिल गया
छल-कपट तो मौत का हथियार है

हार जायेगा बेचारा उम्र से
बात बच्चे की भले दमदार है

झोपड़ी हो या महल हो हर जगह
आईने का एक ही किरदार है

मानने को मान लें कुछ भी मगर
कौन मौसम से बड़ा अय्यार है

कै़द है जो मसलहत की बाँह में
उस रफ़ाक़त से मुझे इन्कार है

कह दो ख़ुश्बू से रहे औक़ात में
ख़ार का भी फूल पर अधिकार है