भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझको लगता है क्यों अजब तन्हा / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:49, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मुझको लगता है क्यों अजब तन्हा
जबकि संसार में हैं सब तन्हा
वो भी मजबूर आज है वरना
छोड़ा उसने था घर को कब तन्हा
कह दो इन अनगिनत ख़ुदाओं से
कल भी था आज भी है रब तन्हा
बस मुझे ही नहीं मुसीबत में
भारी लगती है सबको शब तन्हा
आज सब कुछ बदल गया लेकिन
मौत का है वही सबब तन्हा
क्या तुम्हें देती है ये तन्हाई
रहते हो जब भी देखो तब तन्हा
मेरी ग़ज़लों से बात तुम करना
ख़ुद को महसूस करना जब तन्हा