भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभी जाइये मत महफ़िल से / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अभी जाइये मत महफ़िल से
महफ़िल सजती है मुश्किल से
क़ुदरत सबका नहीं सजाती
गोरा मुखड़ा काले तिल से
जब निकलेगा विष निकलेगा
अमृत नहीं निकलता बिल से
जीवन धीमा हो जायेगा
करें दोस्ती मत क़ाहिल से
खेल नहीं है उसे ढूँढ़ना
कस्तूरी को ढूँढ़े दिल से
कुछ तो मेरा साथ दीजिए
लौट आइयेगा साहिल से
पैर बड़ों के छूकर निकलें
हाथ मिलेंगे ख़ुद मंज़िल से