भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मीत तुम्हारी राह हेरता / संजीव वर्मा ‘सलिल’

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 28 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव वर्मा 'सलिल' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुधियों के उपवन में तुमने
वासंती शत सुमन खिलाये.
विकल अकेले प्राण देखकर-
भ्रमर बने तुम, गीत सुनाये
चाह जगा कर आह हुए गुम
मूँदे नयन दरश करते हम-
आँख खुली तो तुम्हें न पाकर
मन बौराये, तन भरमाये.
मुखर रहूँ या मौन रहूँ पर
मन ही मन में तुम्हें टेरता
मीत तुम्हारी राह हेरता

मन्दिर मस्जिद गिरिजाघर में
तुम्हें खोजकर हार गया हूँ
बाहर खोजा, भीतर पाया-
खुद को तुम पर वार गया हूँ
नेह नर्मदा के निनाद सा
अनहद नाद सुनाते हो तुम-
ओ रस-रसिया!, ओ मन बसिया!
पार न पाकर पार गया हूँ
ताना-बाना बुने बुने कबीरा
किन्तु न घिरता, नहीं घेरता
मीत तुम्हारी राह हेरता