भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितना खुश था मैं / अनुपम कुमार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:53, 22 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुपम कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कितना खुश था मैं
अपने पिता के पास
पर वो भी मुझे
संभाल न पाए
और ओह!
माँ! तुम्हें सौंप दिया
तुमने भी मुझे
मात्र नौ महीने रखकर
सौंप दिया अपनी सहेली को
मायावी प्रकृति पहेली को
फिर वहीँ जाना चाहता हूँ
मृत्यु के वाष्पीकरण से
जहाँ से मैं आया था
परमपिता के पास
परन्तु इस क्षणिक जीवन
इसके मिश्रित अनुभव
और मृत्यु के लिये
धन्यवाद् पिता!
धन्यवाद् माँ!
धन्यवाद् प्रकृति!