भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चंदा मामा / बालस्वरूप राही
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:43, 23 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालस्वरूप राही |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चंदा मामा, कहो तुम्हारी
शान पुरानी कहाँ गई?
कात रही थी बैठी चरखा
बूड़िया नानी कहाँ गई?
सूरज से रोशनी चुरा कर
चाहे जितनी भी लाओ,
हमें तुम्हारी चाल पता हैं
अब मत हम को बहकाओ।
है उधार की चमक-धमक यह
नकली शान निराली है,
समझ गए हम चंदा मामा,
रूप तुम्हारा जाली है।