भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साधना का मर्म / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
198.190.230.62 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:14, 29 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= अंतराल / महेन्द्र भटनागर }} <poem> ...)
क्या चले कुछ दूर पथ पर, मन! सतत-आवेश भरकर,
क्या तपे हो अग्नि में तुम मौन, कुन्दन-से निखर कर ?
कब मिटे हो तुम जगत में शांतिमय जीवन बसाने ?
कब बढ़े हो गहन तम में दूर का आलोक पाने ?
हैं कहाँ देखे अभी इस विश्व में तूफ़ान निर्मम ?
कब किये हैं पार तुमने पंथ बिन पाथेय दुर्गम ?
है सहा मरुभूमि का कब शीत-गर्मी-ताप भीषण ?
कब हुए हैं तिक्त अनुभव, कब हुआ दुख-ग्रस्त जीवन ?
श्रम-कणों की धार फूटी क्या कभी इस फूल-तन से ?
आपदाएँ हैं सहीं क्या स्वस्थ निर्भय शांत मन से ?
ये चरण डगमग हिलेंगे जब कहोगे, ‘सह रहे हैं !’
दुःख के कटु दुर्दिनों में, जब कहोगे, ‘रह रहे हैं !’
जान जाओगे तभी तुम साधना का मर्म क्या है !
हो सतत संघर्ष का युग, फिर मनुज का धर्म क्या है !
1944