Last modified on 23 जनवरी 2020, at 20:25

नई घड़ी / बालस्वरूप राही

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:25, 23 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालस्वरूप राही |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दादा जी की बड़ी पुरानी,
मेरी घड़ी नई वाली,

कान उमेठे बिना न चलती
दादा जी वी ढीठ घड़ी,
चाबी खत्म जहाँ हो जाती,
हो जाती वहीं खड़ी।

संख्याएँ हैं मिटी-मिटी- सी,
सुइयाँ भी ढीली-ढाली।

मेरी घड़ी बड़ी फुर्तीली,
झटपट समय बदलती है,
चोटी- सी बैटरी लगा दो,
साल-साल भर चलती हैं।

संख्याएँ ही समय बताती
हरी, लाल हों या काली।

मैं सूरज उगने से पहले
घड़ी देख कर जगता हूँ,
घड़ी देखकर ठीक समय पर
जमकर पढ़ने लगता हूँ।

जब-तब घड़ी देखता रहता,
नहीं बैठता हूँ खाली।