भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुनौती / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
198.190.230.62 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:16, 29 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= अंतराल / महेन्द्र भटनागर }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आज विश्व की महाशक्ति को मुझे चुनौती दे देने दो !

मानव-पथ पर,
युद्ध निरन्तर,
चारों ओर मचा कोलाहल
जाता जिससे आकाश दहल
मिटा सबेरा,
घिरा अँधेरा,
मुझको अपने उर-साहस की, आज परीक्षा ले लेने दो !

लहरें आयीं,
विप्लव लायीं,
तूफ़ान उठे सागर-तल में,
बिजली कड़की बादल-दल में,
पतवार नष्ट,
संबल विनष्ट,
अंधकार-मय भीषण क्षण में जीवन-नौका को खेने दो !
1945