भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह एक मछली / सरोज कुमार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:18, 24 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज कुमार |अनुवादक= |संग्रह=सुख च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तालाब ने शिकायत की:
देखो देखो, वह एक मछली
मेरे सारे पानी को गंदा कर रही है!
मैंने बहस की:
“ वह मछली जब भाँगड़ा करती है,
दुसरी क्या करती है?”
“तालियाँ बजाती हैं!”
“ वह मछली जब चुनाव लड़ती है
दूसरी हजारों क्या करती हैं?”
“उसे वोट देती है!”
मैंने फिर पूछा:
“वह मछली जब विवाह करती है,
दूसरी मछलियाँ क्या करती हैं?”
“उपहार लाती है!”
वह मछली जब आम खाती है,
‘दूसरी क्या करती है?”
वह बोला:
गुठलियाँ गिनती हैं!
मैंने पूछा:
अब बताओ
क्या अब भी यही कहोगे
कि वह एक मछली
तुम्हारा सारा पानी
गंदा कर रही है?