भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घास / सरोज कुमार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:24, 24 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज कुमार |अनुवादक= |संग्रह=सुख च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वे तुझे
ख़ारिज करने पर तुले हैं
और तु उन्हें
घास नहीं डालता!
इसीलिए वे तुझे
ख़ारिज करने पर
तुले हैं!
तेरी घास ही है
जो झगड़े कि जड़ है!
वैसे तेरे पास
होने के नाम पर
अगर कुछ है
तो केवल घास ही तो है,
वह भी डाल देगा
तो बचेगा ही क्या तेरे पास
जो तुझे
तु बनाए रखे?