भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनिर्णय / सरोज कुमार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:57, 24 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज कुमार |अनुवादक= |संग्रह=शब्द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अलग-अलग पाँवों की
अलग-अलग पगडंडी,
इस पर मैं निकल पड़ूँ
या उस अपर हो लूँ?
अलग-अलग आँखों का
अलग-अलग सुख-सपना
किसको मैं बंद रखूँ
किसको मै खोलूँ?
अलग-अलग पर्दों के
अलग-अलग कान हैं,
इधर फुसफुसा दूँ मैं
या उधर बोलूँ?
अलग-अलग हाथों में
अलग-अलग पलड़ें हैं,
इस पर बिठाऊँ तुम्हें
या उस पर तौलूँ?