भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कार्टून / सरोज कुमार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:00, 24 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज कुमार |अनुवादक= |संग्रह=शब्द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हारे आगे आगे
विज्ञान
जासूसी कुत्ते की तरह
चल रहा है
रहस्यों को टटोलते
सूँघते!
वह यहाँ-वहाँ
चक्कर काटकर
ठीक तुम्हारी ही बैठक में
लौटेगा!
अपने ही हाथों
तुम्हारी गिरफ्तारी
सुनिश्चित है!
जीवन और जगत की
एक-एक परत उधेड़ना,
कमाल कहा जाएगा,
उपलब्धि नहीं!
नाप से बड़े कपड़े ही
हमारा कार्टून नहीं बनाते,
जरूरत से ज्यादा
चमक अंधा,
धन बावला और
अकल पागल बना देती है!
दूरबीन से अधिक कीमत
आँख की होती है,
मुट्ठी भी बँधी हुई
लाख की होती है!