भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इंद्रधनुष / आरती कुमारी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:31, 10 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आरती कुमारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हे देखते ही
आंखें हो जाती हैं जामुनी
तैरने लगते हैं उनमें गुलाबी सपने
होंठ हो जाते है सुर्ख लाल
और हो जाती है
दिल की बगिया हरी भरी
ख्वाबों के नीले आकाश में
उड़ने लगते हैं
अरमानों के रंग -बिरंग पतंग
आतुर हो उठता है भींगने को
तुम्हारे प्रीत की बारिश में मेरा अंतस..
तय कर लेता है पल भर में
इंद्रधनुषी झूले पे चढ़
'मैं' और 'तुम' की दूरी को मेरा मन
और मिल जाता है तुमसे ..ऐसे..
जैसे...दूर.. क्षितिज पे कहीं..
मिलते हैं ..धरती और गगन..