भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँसू की स्याही से / हरेराम बाजपेयी 'आश'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:26, 13 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम बाजपेयी 'आश' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पीड़ा के पन्नों पर, आँसू की स्याही से,
सुधियों की कलम चला, मैं गीत बनाता हूँ।

जब अनदेखा सपनोनमे, प्रीत जगा जाए कोई,
जगाने पर मिलता सूनापन, मैं उसे एमआईटी बनाता हूँ।

विरहा की बगिया से अवसादों के फूल चुने,
फिर काँटों का हार, मैं जीत मनाता हूँ।

तन को तरसाया तप करके, मन को मारा उपवासों से,
विश्वास किसी का पाने को, मैं नित रीत बनाता हूँ।

अपनी ही महफिल में गैरों की सुनी तारीफ "आश"
नफरत के टार मिले मुझको, जिनसे संगीत बनाता हूँ॥