भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बन्द पलकों में / हरेराम बाजपेयी 'आश'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:16, 13 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम बाजपेयी 'आश' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अश्रु मेरे तुम्हारी आँख का काजल धो नहीं पाए,
बहुत चाहा तुम्हें लेकिन तुम हमारे हो नहीं पाए।
उनींदी बन्द पलकों में, सपने तेरे ही आए थे,
तुम्हें देखा किए सारी रात और हम सो नहीं पाए। अश्रु मेरे...
तुम्हारे ही बुलावे पर तुम्हारे द्वार हम आए,
जो कहना था तुम्हें मुझसे वही तो कह नहीं पाए। अश्रु मेरे...
तुम्हें हम छोड़ आए थे उसी दो राहे संगम पर,
खुदी को खुद से खोया पर, तुम्हें हम खो नहीं पाए। अश्रु मेरे...
अधूरी ज़िन्दगी जीकर थके हम बीच रास्ते में,
विरह का बोझ इतना था, जिसे हम धो नहीं पाए। अश्रु मेरे...
न जमाना साथ चल पाया न कानूने हया आई,
जहाँ पर तुम हँसे थे "आश" वहाँ हम रो नहीं पाए। अश्रु मेरे...