भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं एक गम हूँ / हरेराम बाजपेयी 'आश'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 13 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम बाजपेयी 'आश' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तूफानों से डरकर,
भागने कि आदत,
हमारी नहीं है,
उन्हे देखा है, सहा है, सिर पर उठाया है
वही सही है।

मेरी साँसो के ज्वार से
तूफान भी थम सकता है
क्योंकि इन साँसों में,
किसी और का नहीं,
मेरा ही गम रमता है,
गम गहरा होता है,
ऐसा मेरा मन कहता है,
खुशियाँ लहरों कि तरह,
तट से टकराकर लुप्त हो जाती है,
आती जाती हवाएं,
सदियों से यही बताती आयी है,
पर मैं लहर नहीं
गहराई हूँ,
अतः मैं वहीं दिखूँगा,
जहाँ कल था, आज हूँ और कल भी रहूँगा,
गहराई दर गहराई
क्योंकि मैं एक गम हूँ, एक गम हूँ॥