भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लक्ष्मीजी पधारी है / पद्मजा बाजपेयी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:14, 15 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आयी है दीपावली, दियों का साथ लिए,
लक्ष्मीजी पधारी है, सोलह श्रंगार किए,
मृदु बयनी गान करे, मनागल के भाव लिए,
कुमकुम-सिंदूर थाल, फूलों का हार लिए।
लक्ष्मीजी पधारी है, सोलह श्रंगार किए...
तोरण, पताका, ध्वज, झूम रहे द्वार-द्वार
रॉम-रॉम पुलकित है, अंग-अंग में बहार,
संध्या-दुल्हन, छिप-छिपकर झांक रही,
घूँघट में बैठी है प्रीतम का प्यार लिए।
लक्ष्मीजी पधारी है, सोलह श्र्ंगार किए...
ज्योति पुंज विकसित हो, अंधकार का विनाश,
मानवता प्रेम बढ़े, घृणा का हो सर्वनाश,
पावन धरती का, हर प्राण आज पावन हो,
शब्द पुष्प देवी को अर्पित है नूतन संदेश लिए।
लक्ष्मीजी पधारी हैं, सोलह श्र्ंगार किए...
नयी सुबह मंगल हो, कर रही विचार री
नूपुर स्वर गूंज रहे, गीतों का साथ दिए।
कुमकुम सिन्दूर थाल, दुर्वा दीप फूल-हार,
धूप-दीप शोभित है, सतरंगी पाट है,
चारों ओर चौकों से, जगमगात भवन आज है,
भोग के लगावन को, व्यंजन है भांति-भांति।
लक्ष्मीजी पधारी है, सोलह श्र्ंगार किए...