भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अस्तित्व / पद्मजा बाजपेयी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:15, 15 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सोचा था, उसका तो अस्तित्व ही मीट गया,
दुनिया से उठते ही, नाम भी सिमट गया,
अब तो सब पर बस मेरा है,
हर रात नया सवेरा है, दोस्ती रंग लायेगी,
खुशियों को झुरमुट में खूब चहचहायेगी,
मरहम की आड़ में, जवानी कट जाएगी,
पर चन्द कदम चलते ही, पांव लड़खड़ा गये,
धूप छांव आते ही, सपने चरमरा गये,
उसके दरवाजे पर, आज भी मैं जाता हूँ,
यादों की झील में, डूब-डूब जाता हूँ,
राहें सब बन्द हुई, कांटे ही कांटे है,
ढूँढता हूँ रात-दिन, बेबस सब बाते है,
अपने ही हाथों, हाय मैं तो छला गया,
छिनने की कोशिश मे, मेरा सब कुछ चला चल गया।
जीने की चाहत में, रोज ही मैं मारता हूँ,
प्रश्नों के बाणों से, बच-बचकर चलता हूँ।