भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जल / पद्मजा बाजपेयी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:19, 15 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जीवन धारण के लिए,
जल ही है आधार,
प्रात: काल ही जागते,
लग जाती है प्यास।
पानी हर बूंद में,
बसते हैं सब देव,
वरुण देव की कृपा हो,
घर-घर समृद्दि होय।
अमृत जल को बचाइये,
सबके हित की बात,
प्र्कृति हमारी सहचरी,
उसकी है सौगात।
पानी हर स्रोत को,
सदा नवायें माथ,
तभी भूखी रह पाओगे,
हर विपदा में आप।