भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अर्थहीन / पद्मजा बाजपेयी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:24, 15 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अर्थोपार्जन के लोभ ने, मुझे अर्थहीन बना दिया,
साथ ही बुद्दिहीन और नेत्रहीन भी।
अब मुझे न तो दिखाई देता है और न सुनाई,
मुक-बधिर और अंधा बनकर रह गया हूँ।
जीने का क्या यही सही तरीका है?
कि आकाश में उड़ाने की आकांक्षा में,
धरती के योग्य भी न रह जाएँ,
मौत आने से पहले ही, कब्र में पहुँच जाएँ।