भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद / ऋतु पल्लवी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:03, 1 सितम्बर 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋतु पल्लवी }} शांत-प्रशांत समुद्र के अतल से ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शांत-प्रशांत समुद्र के अतल से

उद्वेलित एक उत्ताल लहर

वेगवती उमड़ती किसी नदी को

समेट कर शांत करता सागर।


किसी घोर निविड़तम से

वनपाखी का आह्वान

प्रथम प्यास में ही चातक को

जैसे स्वाति का संधान।


अंध अतीत की श्रंखला से

उज्ज्वल वर्तमान की कड़ी

भविष्य के शून्य से

पुनः अन्धतम में मुड़ती लड़ी





                                                                           4