भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन सरिता की धारा है / रेनू द्विवेदी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:49, 16 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेनू द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जीवन सरिता की धारा है, कब इसमे ठहराव।
किन शब्दों में ढालू मैं अब, अंतर्मन के भाव।
भोर सुनहरी लेकर आती, नित-नित नयी उंमग।
सिंदूरी सन्ध्या ढ़ल जाती, है रातों के संग।
दो दिन के इस जीवन में है, पग-पग पर भटकाव।
किन शब्दों--
निशदिन चलता मंथन उर में, किसे दिखाऊँ पीर।
खुद को ही मैं खोज रही हूँ, भर आँखों में नीर।
खुशियाँ कम गम ज़्यादा देते, जीवन के बदलाव।
किन शब्दों में---
सच्चाई का मोल कहाँ अब, झूठ बहे अविराम।
दिल को छलनी कर जाते है, अपने लोग तमाम।
पीड़ा की अनुभूति अनूठी, करती मन में घाव।
किन शब्दों में---