Last modified on 17 फ़रवरी 2020, at 21:24

सामने इक ख़्वाब की दीवार थी / आनन्द किशोर

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:24, 17 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनन्द किशोर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सामने इक ख़्वाब की दीवार थी
पर हक़ीक़त दूर उसके पार थी

कोई शीशा था वहाँ पत्थर कोई
हर किसी की ज़िन्दगी बेज़ार थी

रात भर बैठा रहा सर्दी में वो
धूप की उसको बड़ी दरकार थी

दौरे हाज़िर में है जैसे बर्फ वो
जो क़लम इक आग की तलवार थी

मेहरबानी दोस्तो की, शुक्रिया
ज़िन्दगी दुश्वार है दुश्वार थी

हम कभी 'आनन्द' हारे थे नहीं
जिससे हारे, वक़्त की रफ़्तार थी