भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो बेज़ुबाँ हो गया / आनन्द किशोर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:49, 17 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनन्द किशोर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दर्द आँखों से जब बयाँ हो गया
ग़म से वाकिफ़ मेरे जहाँ हो गया

वो ज़ुबाँ से तो कुछ नहीं बोले
उनके चेहरे से सब अयाँ हो गया

अश्क़ आँखों में इस क़दर ठहरे
दूर नज़रों से हर निशाँ हो गया

तोड़ डाला मेरा यकीं , उसको
जाने किस बात का गुमाँ हो गया

ये पता भी चला बिछड़ने पर
जाने कब से वो मेरी जाँ हो गया

इश्क़ की ये भी एक मंज़िल है
जिसने पाई वो बेज़ुबाँ हो गया

दिल भी 'आनन्द' ये बिना तेरे
बंद खाली पड़ा मकां हो गया