भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन-रात ढूँढता तुझको मन / राहुल शिवाय

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:58, 18 फ़रवरी 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन-रात ढूँढता तुझको मन।

बीती जीवन की घटनाएँ
सुधियाँ बनकर मन पर छातीं,
मेरे मन को विह्वल करके
यह नयनों तक हैं आ जातीं।

तब दर्द, आह, तन्हाई में
छाने लगते नयनों पर घन।

जैसे तू मुझे बुलाती थी
स्वर वही गूँजते कानों में,
फिर से जग जाते हैं जैसे
नव प्राण हृदय-अरमानों में।

फिर मुझे जलाने लगता है
मेरे मन उपजा द्वन्द्व-दहन।

जब बार - बार चिल्लाता हूँ
तब कंठ करुण स्वर गाता है,
मेरे पीड़ामय शब्दों से
कागज़ सारा रँग जाता है।

ये कविताएँ ही करती हैं
जीवन का कम एकाकीपन।