भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक प्रेम कविता / पूनम मनु

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:04, 26 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम मनु |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धड़कनों में उलझती
यहाँ वहाँ भीतर ही बिखर जाती
क्यों मुझसे
एक प्रेम कविता नहीं लिखी जाती
आँखों की लाल धारियों में
अटक जाता है प्रेम
बार-बार ही
कलम में स्याही की जगह
ठहरता क्यों नहीं
सुर्ख होंठों की मासूम हंसी में
लजाकर सिमट जाता नाशुक्रा
शिशु-सा सहम
हृदय से लिपट जाता
नहीं उतरता
ठहरता कविता बन प्रेम
कागज़ पर
क्यों...?
प्रेम,
जिस पर
लिखते हो तुम कविता रोज ही
मैं क्यों चाह कर भी
नहीं लिख पाती।