भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो चिठ्ठियाँ / शशांक मिश्रा 'सफ़ीर'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:55, 28 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशांक मिश्रा 'सफ़ीर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज सहसा मिली दो चिट्ठियाँ।
फालसई आकाश पर टंगी।
शायद तुम्हीं ने टाँका था उन्हें,
आसमान पर।
तुम्हारी अधूरी बातों की तरह,
दोनों अधखुली-सी,
दोनों अध लिखी सी।
आहिस्ता से मैंने उतारा उन्हें।
कागज पर लिखे हर शब्द,
बिखर ही गए मेरी हथेली पर।
एकटक देखते रहे
वह मुझे।
पढ़ना चाहा तुम्हारा नाम।
अचानक उछल पड़े कुछ शब्द।
मेरे होठों तक आकर दे गए,
तुम्हारे छुअन का एहसास।
मैं अवाक-सा रह गया।
शायद उन्हें भी मंजूर नहीं था,
तुम्हारा बेपर्दा होना।