भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम और गणित / शशांक मिश्रा 'सफ़ीर'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:33, 28 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशांक मिश्रा 'सफ़ीर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम जब भी मिलीं,
मुझे गणित-सी मिलीं।
तुम्हे हल करने में कई बार
भूल जाता हूँ कुछ जोड़ना और घटाना।
तुम्हारी जटिल संक्रियाओं में,
असिद्ध ही रह जाता है हमारा प्रमेय।
मैं चाहता हूँ कि मिलो तो,
हिंदी-सी मिलो।
मैं लिख सकूँ तुम्हे,
पढ़ने के लिए।