Last modified on 13 मार्च 2020, at 08:38

तितली / ब्लेज़ सान्द्रार / अनिल जनविजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:38, 13 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्लेज़ सान्द्रार |अनुवादक=अनिल ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

देखो तो ज़रा !
दो दिनों से हम चल रहे समुद्र किनारे
पर एक पंछी भी नहीं दिखा
नहीं उड़ा कोई पास हमारे

और आज सवेरे
सुबह-सुबह ही
पहुँचे जब रिओ खाड़ी में
हथेली बराबर आई एक तितली उड़कर
और लगाने लगी हमारे जलयान के चक्कर

नीले-काले पंखों वाली प्यारी-प्यारी
नीली-बैंगनी चित्तेदार
 तितली थी वो बड़ी ही न्यारी ।

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय