भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समाधि लेख / शक्ति चट्टोपाध्याय / मीता दास
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:56, 16 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शक्ति चट्टोपाध्याय |अनुवादक=मीत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कुछ दिनों का सुख भोगा उसने, मनुष्य की ही तरह
हुई मृत्यु उसकी । कवि था वह, बेहद था कंगाल भी ।
जब वह मरा तब प्रकाशकों ने महोत्सव मनाया था,
क्योंकि, वह आदमी गया, बच गए, अब और परेशान नहीं करेगा
हर साँझ वह सजधज कर अब आकर नहीं कहेगा, पैसे दो...
न तो अब तोडफ़ोड़ ही होगी और न ही नष्ट होगा अभिलेखागार,
न ही कहेगा जल्द पैसे दे दो, नहीं तो आग लगा दूँगा इस घर को ...।
जबकि आग में ही जल गया वह आदमी जो था — कवि और कंगाल ।
मीता दास द्वारा मूल बांग्ला से अनूदित