भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तस्वीरें / अंशु हर्ष
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:12, 18 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंशु हर्ष |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तस्वीरों की दुनियाँ
क्या है
बीते वक़्त की छुअन
जाते हुए लम्हों की खूश्बू
खुशनुमा मंज़र
जिसे हम क़ैद करना चाहते है
हमेशा के लिए हमारे पास
ताकि वह स्मृति बनी रहे
हमारे मानस पटल पर
याद कर सकें
उस वक़्त मौजूदा साथ को
उसके अहसास को
एक रोशनी की तेज आहट पर
मंज़र का क़ैद हो जाना
समय की चट्टानों पे
तराशा गया हो शिलालेख कोई