भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ठहराव / मनीष मूंदड़ा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:20, 20 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे काँधे पर
थका, सहमा-सा चाँद
बादलों का ठहराव मेरी आँखों में
हवाओं का थम जाना
मुझे छू कर
अब इस रात
मानो सभी शामिल हो गए हैं
मेरी इस थमीं, सहमी, ठहरी हुई जि़ंदगी में
मेरा साथ देने के लिए
मन मुझे पूछता है
ये चाँद, बादल और हवाएँ
क्या फिर से मेरे साथ चलने के लिए रुके हैं?
या हमेशा के लिए अलविदा कहने का इनका यह तरीका है?