भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाजुक मन / मनीष मूंदड़ा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 21 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इन दिनों मेरा मन फिर घिर गया है
डर के घुमड़ते बादलों के बीच
ठीक वैसे ही जैसे
कभी मेरा हवाई जहाज घिर जाता है
ऊपर आसमान में बादलों के बवंडर में
हिचकोले खाता
नीचे जमीन पर जा गिरने की शक्ल बनाता

दर्द और डर से दोस्ती है
मेरी सवेंदनशीलता कि हदों को धकेलते
कभी ये दोनों मुझे ऊपर आसमान में उड़ा ले जाते हैं
तो कभी गुटबंदी कर
आसमान में बादलों से
नीचे गिराने की धमकी दे डालते हैं

दर्द और डर की इस घेरेबंदी से
बाहर निकलना चाहता हूँ
अपनी संवेदनशीलता को अब
लगाम देना चाहता हूँ
मुझे ना कहीं दिल लगाना है
और ना दिल पर लगाना है
दर्द से तो शायद छुटकारा ना मिले
इस सफ़र में
पर मेरे डर को
और मेरे संवेदनशील मन को
दूर बहुत दूर, कहीं छुपाना है