भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अँधेरे पर मोहर / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:09, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कुछ दीप जले
रोशनी की मोहर लगी
अंधेरे की बही पर
अपने अंत पर भी
खुश है अँधेरा
उसकी मौजूदगी में
हुए गुनाहों ने उसे
बदनाम कर दिया है
वरना बुरा नहीं है अँधेरा
थकान को आराम दे
समेट लेता है अपनी बाहों में
अंधेरे में खिलता है
हरसिंगार, रातरानी
अंगड़ाई लेता है प्रेम
जो विश्व की किसी भी
करेंसी से अधिक कीमती है
प्रेम के संग
हरे हो जाते हैं सूखे पेड़
खिल पड़ती है
सरोवर में कुमुदिनी
तारों का काफिला
चल पड़ता है विश्व के
अनंत विस्तार में
अंधेरे ने दिए हैं
अनंत आकाश
आकाश गंगाओं को
फिर भी वह खुश है
रोशनी की मोहर से
वह जानता है
वह होगा, तभी होगी रोशनी