भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाल के खिलाफ / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:38, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाल केवल उलझाव नहीं है
वह समेट लेता है सब कुछ और बाँट देता है फिसल गये सुखों से रिक्त हथेलियों को जाल ले ही लेता है लहरों से कुछ् न कुछ समँदर के वक्ष पर शाँत फैला जाल वह फैला नहीं होगा तो समेटेगा कैसे? जाल भी तो परवश है फैलाए जाने और
समेट लिये जाने के बीच कोई यूँ ही तो नहीं देता कुछ कहीं न कहीं
बनी रहती है आस समेटने और देने के बीच
जाल तो बस
गिरफ्त जानता है
नहीं जानता
गिरफ्त से पहले का संघर्ष
इस संघर्ष से गुजरते वक्त
कितनी ही बार
पस्त होने के बावजूद
मुझे उठा कर खड़ा कर देता है
मेरे अंदर का युद्ध
जाल के खिलाफ