भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तलाश / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:31, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

ये कैसी बेबसी कि
रात भर के लंबे इंतजार
के बाद भी
भटकते रहे लम्हे

ये कैसा फ़लसफ़ा
कि देह के पोर-पोर
तलाशते रहे रात भर
न जाने किस एक अक्षर को
न जाने किस इबारत को

कि जिससे झंकृत
हो जाता है ब्रह्मांड
अपने दूधिया आगोश में
अनगिनत चांद को समेटे
उतर आती है आकाशगंगाएँ

कि वहीं कहीं से
सम्मोहित करता है
शुक्र तारा
मैं अक्षर-अक्षर
पकने लगती हूँ
सम्मोहन की आंच में
धीमे धीमे
उम्र भर