भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम आओगे / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:11, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब कभी तुम आओगे
सरहद पार
दुश्मन की कैद से
छूटकर
तब दिखाउंगी तुम्हें
 वे सब चीजें
जिन में खोजती थी तुम्हें

वे रातें तो वापस नहीं आ सकती
लेकिन उनकी यादें
जो मैंने सहेज रक्खी हैं,
तकिये के गीलेपन में
बिस्तर की चादर पर पड़ीं
करवटों की सलवटों में

उन कोरे कागज़ों पर
जिन पर लिखते लिखते
मिट जाते थे शब्द
तुम्हारी याद में बहे
मेरे आंसुओ से

इससे पहले कि मै
तब्दील हो जाऊँ
राख की ढेरी में
आ जाओ न तुम
 एक बार।